महिला कैंसर सहित दंत रोग, नाक कान गला रोग, नेत्र रोग, महिला एवं प्रसूती रोग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक भी पहुंचेगे
- 22 फरबरी 2022 को पहला शिविर बदरवास में होगा आयोजित
- जिला स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे शिविरों में सेवाएं
शिवपुरी।19 फरवरी 2022। स्वास्थ्य विभाग विकासखण्ड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 22 फरबरी 2022 से करने जा रहा है। जिसमें महिलाओं में विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगों की पहचान के साथ जिला स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दंत रोग, नाक कान गला रोग, नेत्र रोग, महिला एवं प्रसूती रोग, मानसिक रोग के रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में एनसीडी क्लिनिक के माध्यम से 9 हजार से अधिक महिला रोगियों को ग्रामीण क्षैत्रों से पीएचसी एवं सीएचसी लेबल पर रैफर किया गया है। इन रोगियों में कैंसर रोग की संभावनाएं तलाशने के लिए विकास खण्ड स्तर पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन यिका जा रहा है। इन शिविरों मंे दंत रोग, नाक कान गला रोग, नेत्र रोग, महिला एवं प्रसूती रोग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी भेजा रहा है। जिससे पूर्व में विभिन्न माध्यमों से चिन्हाकित किए गए रोगियों को विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जैन ने बताया कि शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाएं जाएंगे जो सुबह 10.30 से दोहपर 3 बजे तक संचालित होंगे। जिससे ग्रामीण सुविधानुसार गांव से ब्लॉक स्तर तक पहुंच सकें। रोगियों सूचना प्रदान करने की जाबव देही आरबीएसके मोबाइल हेल्थटीम तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर को सौंपी गई । कैम्प के नोडल अधिकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है। उनकी देख रेख में शिविरों का संचालन होगा।
डॉ. पवन जैन ने ग्रामीण रोगियों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।
किस रोग के कौन विशेषज्ञ पहुंचेंगे शिविर में
नेत्र रोग- डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. गिरीश चतुर्वेदी, डॉ विवेक जैन
स्त्री रोग- डॉ मोना गुप्ता, डॉ. नीरजा शर्मा
मानसिक रोग- डॉ अर्पित बंसल, डॉ योगेन्द्र रघुबंशी
ईएनटी रोग- डॉ अभिषेक गोयल
कहां कब लगेगा शिविर
बदरवास-22 फरबरी 2022
कोलारस-25 फरबरी 2022
पोहरी- 01 मार्च 2022
बैराड- 04 मार्च 2022
करैरा- 12 मार्च 2022
पिछोर- 16 मार्च 2022
खनियाधांना-19 मार्च 2022
पिछोर- 23 मार्च 2022

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें