शिवपुरी। विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की एडिप अथवा वयोश्री योजनांतर्गत सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु विशेष परीक्षण शिविर जिले की जनपद पंचायतों में 17 फरवरी से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद प्रांगण पोहरी में कल 23 को विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक शिविर का लाभ ले सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जनपद पंचायत के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन उपस्थित होकर इन शिविरों का लाभ लें। विशेष परीक्षण शिविर में जनपद पंचायत एवं नगर परिषद पोहरी के लिए कल जनपद प्रांगण पोहरी में शिविर का आयोजन होगा।
इसी क्रम में जनपद पंचायत शिवपुरी एवं नगर पालिका शिवपुरी के लिए 24 फरवरी को गांधी पार्क स्थित मानस भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें