Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ब्रेक: 24 को दूसरे दौर का ठेका, उससे पहले कलेक्टर अक्षय के समक्ष ठेकेदारों की क्लास कल 22 को कलेक्ट्रेट में

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में इस बार सभी 113 शराब की दुकानों को 33 समूह में बांटा गया है। ठेकेदारों को वर्ग में विभाजित करते हुए सरकार ने एकाधिकार पर लगाम लगाने की ठानी है। जिससे किसी एक ठेकेदार का वर्चस्व इस कारोबार में न रहे। हालांकि इससे ठेकेदार मुशकिल से मिल रहे हैं। इधर नई आबकारी नीति के तहत इस बार अंग्रेजी और देशी शराब एक ही दुकान पर मिला करेगी। जिले के 33 समूह में से 12 समूह पहले चक्र में ई टेंडर के माध्यम से ठेके पर उठ गए हैं जो बढ़ी हुई रेट प्राइज से 13% ज्यादा पर उठे हैं। वहीं कुल 5 समूह ने यह ठेके लिये हैं। जिनमें पिछोर में 4, शिवपुरी में 3, पोहरी में 3, कोलारस में 1, करैरा में 1 ठेका हो गया है। 1 समूह सेवियर ट्रेडर्स जबकि 4 विनम ट्रेडर्स के नाम गए हैं। अब जबकि 24 फरवरी को बकाया 21 समूह के लिये दूसरे दौर की प्रक्रिया होनी है इससे पहले नई आबकारी नीति को बेहतर ढंग से ठेकेदारों को समझाने के लिये एक बैठक या कहिये क्लास कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अक्षय सिंह व डीईओ वीरेंद्र धाकड़ के साथ आयोजित होने जा रही है। जिसमें उन्हें नई नीति के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा। 
ये हैं नई आबकारी नीति की प्रमुख बातें
1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक होने वाले टेंडर में ड्यूटी दर नहीं बढाई गई जबकि विदेशी मदिरा की ड्यूटी दरों में 10 प्रतिशत की कमी की गई है। 
*अब शराब की बोतलों पर होलोग्राम नहीं बल्कि इसकी जगह excise adhesive labels यानि (EAL) का उपयोग किया जाएगा। 
*कोई भी व्यक्ति जिस पर पेन कार्ड, आधार कार्ड, अकाउंट हो वह ठेका ले सकेगा। साथ ही उसे समूह की आरपी का 2 % टेडर के साथ देना होगा। टेंडर होने पर 5% राशि जमा करनी होगी, टेंडर होने की स्थिति में बैंक गारंटी प्रतिभूति 10% जमा के साथ ब्लेंक चेक देने होंगे। 
*ई टेंडर के लिए ऑनलाइन टेंडर  प्रपत्र डाउनलोड कर सबमिट करने की तिथि 18 से 24 फरवरी 1 बजे तक।
*टेंडर खोलने की तिथि 24 को दोपहर 2 बजे। साथ ही निराकरण टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने तक। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129