शिवपुरी। जिले की 113 शराब दुकानों के दूसरे चरण की टेंडर प्रक्रिया अब 28 फरवरी तक निष्पादित की जाएगी। यह निर्णय आज हुई बैठक में हुआ। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आज दिनांक 23.02.2022 को वर्ष 2022-23 के लिये निष्पादन संबंधी बैठक आयोजित की गई। समय 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष शिवपुरी, में मदिरा की फुटकर बिक्री की कम्पोजिट दुकानों के एकल समूहों का निष्पादन वर्ष 2022-23 हेतु श्री अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर जिला शिवपुरी, श्री राजेश सिंह चंदेल पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी एवं श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़, जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिले के सहायक जिला आबकारी
अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक तथा पूर्व वर्ष के आबकारी ठेकेदार व वर्तमान आबकारी ठेकेदार तथा इच्छुक टेण्डरदाता श्री भरत अग्रवाल (नरियल वाले), श्री राजकुमार रघुवंशी, श्री विष्णु गोयल, श्री रमेश खंडेलवाल, श्री नरेन्द्र सिंघल, श्री राजेन्द्र जैन, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री रविन्द्र शिवहरे, श्री लालजी शिवहरे, श्री दुर्गेश जादौन, श्री गौरव बंसल, श्री अजय कुमार राय, श्री शिवकुमार सिंह, श्री धर्मेन्द्र धाकड़, श्री नरोत्तम कुमार, श्री अमित शिवहरे, श्री रविन्द्र सिंह यादव, श्री प्रदीप धाकड़, श्री अंकित पुंडीर, श्री कपिल, श्री अविनाश धनावा, श्री कामेश शिवहरे सहित कुल 60 से अधिक संभावित टेण्डरदाता उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2022-23 ठेका निष्पादन के बारे में वर्ष 2019-20 में प्रचलित छोटे-छोटे समूहों में निष्पादन नवीन आबकारी नीति के अनुसार पुर्नगठित समूहों, कम्पोजिट शॉप, री-लोकेशन, टेट्रा पैक, ई-आबकारी, डिजिटल पी.ओ.एस. मशीन, मदिरा उठाव, धरोहर राशि, प्रतिभूति राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, सेल पेपर आदि पर विस्तृत चर्चा/परिचर्चा की गई। विस्तृत चर्चा, परिचर्चा में हेल्पलाइन हेतु श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़, जिला आबकारी अधिकारी मोबाइल 9993977907, श्री राकेश सिंह राणा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी मोबाइल नं 9425136067 तथा श्री महेश सिंह गौड़, सहायक जिला आबकारी अधिकारी मोबाइल नं 9340590515 की जानकारी दी एवं www.mptenders.gov.in बेवसाईट की जानकारी दी गई जहां से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उपस्थित वर्तमान, पूर्ववर्ती एवं इच्छुक ठेकेदारों द्वारा निष्पादन के सफल क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया।
अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक तथा पूर्व वर्ष के आबकारी ठेकेदार व वर्तमान आबकारी ठेकेदार तथा इच्छुक टेण्डरदाता श्री भरत अग्रवाल (नरियल वाले), श्री राजकुमार रघुवंशी, श्री विष्णु गोयल, श्री रमेश खंडेलवाल, श्री नरेन्द्र सिंघल, श्री राजेन्द्र जैन, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री रविन्द्र शिवहरे, श्री लालजी शिवहरे, श्री दुर्गेश जादौन, श्री गौरव बंसल, श्री अजय कुमार राय, श्री शिवकुमार सिंह, श्री धर्मेन्द्र धाकड़, श्री नरोत्तम कुमार, श्री अमित शिवहरे, श्री रविन्द्र सिंह यादव, श्री प्रदीप धाकड़, श्री अंकित पुंडीर, श्री कपिल, श्री अविनाश धनावा, श्री कामेश शिवहरे सहित कुल 60 से अधिक संभावित टेण्डरदाता उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2022-23 ठेका निष्पादन के बारे में वर्ष 2019-20 में प्रचलित छोटे-छोटे समूहों में निष्पादन नवीन आबकारी नीति के अनुसार पुर्नगठित समूहों, कम्पोजिट शॉप, री-लोकेशन, टेट्रा पैक, ई-आबकारी, डिजिटल पी.ओ.एस. मशीन, मदिरा उठाव, धरोहर राशि, प्रतिभूति राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, सेल पेपर आदि पर विस्तृत चर्चा/परिचर्चा की गई। विस्तृत चर्चा, परिचर्चा में हेल्पलाइन हेतु श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़, जिला आबकारी अधिकारी मोबाइल 9993977907, श्री राकेश सिंह राणा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी मोबाइल नं 9425136067 तथा श्री महेश सिंह गौड़, सहायक जिला आबकारी अधिकारी मोबाइल नं 9340590515 की जानकारी दी एवं www.mptenders.gov.in बेवसाईट की जानकारी दी गई जहां से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उपस्थित वर्तमान, पूर्ववर्ती एवं इच्छुक ठेकेदारों द्वारा निष्पादन के सफल क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया।

जन आवाज़ बनने के लिऐ,"" मामा का धमाका"" का बहुत बहुत आभार 💐💐🙏🙏
जवाब देंहटाएं