राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत होगी सर्जरी
शिवपुरी। 26 फरबरी 2022। हदय रोग से पीडित 8 हदय रोगी बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से महज 24 घंटे के अंदर सर्जरी कराने हेतु 10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी शिवपुरी एवं जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी द्वारा 24 फरबरी 2022 को स्थानीय कल्याणी धर्मशाला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क हदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 38 संभावित बाल हदय रोगी बच्चों ने परीक्षण के लिए पंजीयन कराया था। जिनमें से 18 बाल हदय रोगी बच्चों को सर्जरी के लिएचिन्हाकित किया गया। इन बच्चों को महज 24 घंटे के अंदर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा निशुल्क सर्जरी हेतु आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी। जबकि सरकारी दफतरों में सहायता राशि जारी कराने के लिए दिनों और महीनों का समय लग जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि पिछोर तहसील से नैनसी पुत्री अरविंद लोधी ग्राम पिपारा, दुषयंत लोधी पुत्र अतुल लोधी ग्राम पगारा , पोहरी तहसील से सपना पुत्री हरि सिंह यादव ग्राम डेंडरी, प्रशांत महादेव सिंह जाटव ग्राम बेहटी, जूली पुत्री बंटी कुशवाह ग्राम पोहरी, मनीष पुत्र राय सिंह कुशवाह पोहरी तथा कोलारस तहसील निवासी दिव्यांशी पुत्री राजू सोनी ग्राम लुकवासा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। यह राशि 7 लाख 60 हजार रूपए है, जो राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व से निर्धारित शासन के मानदण्डों के तहत की गई है।
डॉ पवन जैन ने बताया कि इन सभी रोगियों को अपर जिला दण्डाधिकारी श्री उमेश शुक्ला, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल जी, उपाध्यक्ष आलोक इन्दौरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान, प्रभारी डीईआईएम आरबीएसके अखिलेश शर्मा, बालेन्दु रघुवंशी की उपस्थिति में सर्जरी हेतु स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इन बच्चों का भोपाल के नोबल मल्टी स्पेशयल्टी हॉस्पीटल में उपचार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें