Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट एसपी राजेश: चोरी गईं 25 लाख की 41 बाइक बरामद, देहात थाना बन गया शोरूम

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आजकल के महंगाई के जमाने में किसी की साइकिल चोंरी चली जाए तो पसीने आ जाते हैं अगर बाइक चोरी हो जाये तो फिर क्या कहिये। नगर में बाइक चोरी बड़े पैमाने पर हो रही थीं। यही कारण रहा कि एसपी राजेश सिंह चंदेल ने आईजी अनिल शर्मा से सम्पर्क के बाद एएसपी प्रवीण भूरिया के साथ मिलकर बाइक चोरों को राडार पर लेने का प्लान बनाया। टीम गठित की गई। देहात थाना टीआई विकास यादव केंद्र में रहे और पुलिस ने बड़ा तीर मारते हुए 25 लाख कीमत की 41 बाइक दूरदराज इलाकों से बरामद कर ली हैं। 
शोरूम का नजारा थाने में
देहात थाना परिसर में यह 41 बाइक रखने के बाद किसी बाइक शोरूम जैसा नजारा देखने को मिला। आप भी हमारी बात की कीजिये पुष्टि। 
इस तरह हुआ पर्दाफाश
शिवपुरी जिले में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया ,  एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव , एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पतारसी के लगातार प्रयास किये गए। जिसके तारतम्य में दिनांक 8.2.22 को थाना देहात व्दारा चोरी की 41 मोटर साइकिल सहित चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
दिनांक 8.2.22 को मुखबिर व्दारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने के लिये पुरानी शिवपुरी में लाया है जिसकी तस्दीक की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त बाइक बाकडें हनुमान मंदिर से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना बताया एंव अपने गिरोह के साथ जिला शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर व आसपास के क्षेत्रों की कई बाइक चोरी करना बताया व कुछ बाइक उसके गिरोह ने बेचने के लिये मोहना जिला ग्वालियर, कराहल श्योपुर में एंव आकुर्सी थाना बैराड में अपने साथियों को बेचने के लिये दे दी थी।
कहाँ से कितनी बाइक बरामद
सूचना पर गठित की गई टीम ने बताये स्थान पर पहुंचकर मोहना से 16 मोटसाईकल, आकुर्सी से बताये स्थान से 8 मोटरसाईकल एंव कराहल से आरोपी के बताये स्थान से 17 मोटसाईकल कुल 41 मोटरसाईकल कीमती करीबन 25 लाख रूपये जब्त की गई। आरोपी के 3 सहयोगी अभी फरार है शेष 2 सहयोगी खऱीदार को गिरफ्तार किया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक विकास यादव,इंचार्ज थाना पोहरी उनि विनोद यादव,सउनि प्रकाश कौरव,सउनि वी.एस. जादौन,सउनि आर.के.सगर,प्र.आर. 86 भगवत चतुर्वेदी प्र.आऱ.264 सुनील जाट,प्र.आर.634 बीरवल, प्र.आर. 570 विनय कुमार,प्र.आर.180 ह्रदेश पाराशर, प्र.आर.486 शुशील जाट  ,आर.374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर.259 शरद यादव,आर. 580 दिलशांद खान, आर. 201 सुनील भार्गव,आर.129 राघवेन्द्र रघुवेशी,आर.683 मनोज,आर.708 रणवीर शर्मा, आर. संदीप राठौर,आर.रवि,  महत्पूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129