Responsive Ad Slot

Latest

latest

दिव्यांग जांच, आपॅरेशन चयन व मोड्यूलर कृत्रिम अंग शिविर मंगलम केंद्र पर 27 को

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से मंगलम केंद्र पर शिविर का आयोजन
- मंगलम केंद्र पोलोग्राउंड के सामने होगा शिविर
शिवपुरी। 
शिवपुरी में समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा 27 फरवरी को एक विशाल निशुल्क दिव्यांग जांच, आपॅरेशन चयन व मोड्यूलर कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से किया जा रहा है। इस शिविर में ऐसे विकलांग जिनके हाथ या पैर कटे हो अथवा जिन्हें हड्डी से संबंधित कोई ऑपरेशन बताया गया हो उनको चिंहित किया जाएगा। इस शिविर को लेकर शनिवार को एक पत्रकारवार्ता का आयोजन मंगलम केंद्र पर किया गया। पत्रकारवार्ता के दौरान मंगलम के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह, सचिव राजेंद्र मजेजी,  कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, संचालक डॉ अजय खेमरिया व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।इस मौके पर मौजूद नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से आए कैंप संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि उनका संस्थान देशभर में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाता है। इसी क्रम में यह कैंप मंगलम के साथ मिलकर शिवपुरी में लगाया जा रहा है। इस कैंप के लिए अभ्यार्थी पोलोग्राउंड के सामने समाजसेवी संस्था मंगलम शिवपुरी में 27 फरवरी तारीख की सुबह तक संपर्क कर सकते हैं। मंगलम सचिव राजेंद्र मजेजी ने बताया कि इस शिविर में जन्मजात दिव्यांगों को निशुल्क जांच की जाएगी। ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को निश्चित दिनांक पर उदयपुर बुलाकर निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे। ऐसे दिव्यांग भाई-बहन जो किसी दुर्घटना में अपने अंक गंवा चुके हैं अथवा अंग विहीन हो गए हैं उनको शिविर में निशुल्क कृत्रिम अंगों के लिए हाथ पाओं का माप लिया जाएगा तथा निश्चित दिनांक अनुसार पुन: शिविर स्थल पर पहनाएं जाएंगे। शिविर में सभी दिव्यांग भाई बहन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो अवश्य साथ में लाएं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129