शिवपुरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेताओं ने कहा है कि शिवपुरी जिलाधीश अक्षय कुमार अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चला रहे हैं किंतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पिछले वर्षों से निरंतर शिवपुरी के ह्रदय स्थल झांसी रोड पर काली माता मंदिर के पास ईदगाह की आड़ में वर्ग विशेष के व्यक्तियों द्वारा स्थाई अतिक्रमण कर मुख्य रोड पर दुकानें बना दी गई है जिसे नगरपालिका ने भी अवैध घोषित कर दिया है और जुर्माना भी रोपित किया गया है किंतु आज दिनांक तक उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल निरंतर उक्त अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन को अवगत कराता रहा है अतः कलेक्टर से निवेदन है कि उक्त अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए तभी प्रशासन की यह मुहिम सार्थक सिद्ध होगी। इसी विषय को लेकर बजरंग दल पुनः दिनांक 3/2 /2022 को जिलाधीश को ज्ञापन देने के लिए दोपहर 12 बजे माधव चौक हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर जाएंगे। यह बात विनोद पुरी जिलामंत्री विहिप, बजरंग दल शिवपुरी ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें