शिवपुरी। परमश्रद्धये श्रीमंत महाराज साहब यशोधरा राजे जी सिंधिया जी( कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन )के कर कमलो से हमारे वार्ड क्रमांक 03 में गांधी कॉलोनी में डॉ नीरजा शर्मा जी के पास की रोड का भूमिपूजन किया गया । हम सभी वार्ड के निबासी आपका बहुत बहुत धन्यवाद ओर आभार ब्यक्त करते है। संदीप भार्गव रिंकू ,ऋषि शर्मा ,पवन अग्रवाल, विष्णु राठौर,बाबूलाल पाण्डेय, आर.एन. शर्मा ,राकेश गेन्चर, सुधीर चावला, केके गुप्ता, संदीप अस्थाना, केसव शर्मा, पवन शर्मा, विशाल खन्ना, कृष्णा साहू, गिर्राज गुप्ता, प्रेम आहूजा आदि वार्ड के लोग उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें