गर्भवती 3 माह से पहले फोलिक एसिड की गोली का सेवन अवश्य करें और बच्चों को जन्मजात विकृतियां एवं मानसिक विकलांगता से बचाए
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग और शक्तिशाली महिला संगठन मिलकर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्र करई में बच्चों में जन्मजात विकृतियों से बचाने के लिए गर्भवती माताओं जिनके की 3 माह से पहले फोलिक एसिड की गोली का सेवन करना बहुत जरूरी है इसी क्रम में आज दो माह की गर्भवती श्रीमती रेखा , श्री मति नवीन ओझा एवम गुडिया ओझा को शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति कुलश्रेष्ठ एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती रचना धाकड़ के सहयोग से इन तीनों गर्भवती माताओं को फोलिक एसिड की 30 गोलियां प्रदान की इन महिलाओं में प्रसव काल पूर्ण होने पर बच्चों में जन्मजात विकृतियां मानसिक विकलांगता शारीरिक विकलांगता अपंगता आदि विमारियो से बचा सकते है इसीलिए शक्तिशाली महिला संगठन का प्रयास है की हर गर्भवती माता जैसे को गर्भ से ही तुरंत आशा से संपर्क करे एवम शुरू के तीन माह तक फोलिक एसिड की गोली का सेवन अवश्य करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें