Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका थैंक्यू एसपी राजेश: मोबाइल चोर विक्की शाह को पकड़ने वाले 3 पुलिसकर्मी पुरस्कृत

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कर्तव्य के दौरान गड़बड़ी पर सजा और बेहतर कार्य पर पुरस्कार एसपी राजेश सिंह चंदेल की स्टाइल है। इस बार जिक्र पुरस्कार का है। कोतवाली में पदस्थ एसआई सुमित शर्मा को प्रशंसा, डायल 100 के प्रधान आरक्षक संजय शिवहरे को 1000 नगद जबकि आरक्षक हरेंद्र तोमर को 500 रुपये का पुरस्कार एसपी राजेश सिंह चन्देल ने दिया है। सबसे पहले तो इन पुलिस कर्मियों एवम धमाका की तरफ से एसपी राजेश जी को धन्यवाद और आभार। यह पुरस्कार इन तीनों को इसलिए मिला है कि इन्होंने बीती दिनांक 23 जनवरी 2022 को नगर के नक्षत्र गार्डन से एक मेहमान के 95000 के मोबाइल को ततपरता से बरामद किया था। मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिलते ही संजय व हरेंद्र सक्रिय होकर नक्षत्र गए। लोकेशन पाकर चोर विक्की शाह कमलागंज को रंगे हाथ पकड़ा और महज 2 घण्टे में मोबाइल बरामद कर लिया था। यही वजह है कि इन तीनों को पुरस्कृत किया गया है। प्रधान आरक्षक संजय शिवहरे व आरक्षक हरेंद्र सिंह मौके पर गये ऑपरेशन करके मोबाइल सहित चोर पकड़ा फिर कोतवाली में एसआई सुमित शर्मा ने केस दर्ज किया था। बता दें कि इस तरह के पुरस्कार किसी भी व्यक्ति का हौंसला बढाते हैं। धमाका टीम की तरफ से बधाई तीनों को।24 जनवरी की सुबह प्रकाशित खबर।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129