शिवपुरी। कोलारस के गोरा टीला इलाके में रात 12 बजे के आसपास हुए भीषण सड़क हादसे ने पश्चिम बंगाल के 4 मजदूरों की जान ले ली। जबकि 15 घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब उक्त सभी एक लोडिंग ऑटो में सवार होकर कोलारस की तरफ आ रहे थे। जैसे ही अनियंत्रित लोडिंग ऑटो पलटा मौके पर ही 4 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 15 घायल हुए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जो कोलारस के गोराटीला में चल रहे पुल निर्माण में मजदूरी करने आ रहे थे। गाँव गाँव पेयजल परियोजना के काम मे यह जुटने वाले थे।
आरटीओ की कब खुलेगी नींद
जिले में फोरलेन सड़क पर ऑटो सवारी वाहन के रूप में दौड़ रहे हैं जिससे इसी तरह के बड़े हादसे रोज होते हैं। कोलारस में ही एक ऑटो का भीषण हादसा सदियों पुराना नहीं है। बावजूद इसके आरटीओ मधु सिंह इन अवैध सवारी बनाम मौत वाहनों पर कार्रवाई नहीं करतीं। दिखावे के लिये भले ही वे बस ऑटो को पकड़े लेकिन वह भी नगरीय सीमा में जबकि हाई वे पर हरदिन ऑटों सवारी वाहन बनकर दोड़ रहे हैं जिनमे भी इंसान डबल रोटी की तरह ठूंस ठूस कर भरे जाते हैं। आज के इस हादसे में जिमेदार कोंन ?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें