10 दिन में 200 के वीडियो चेन्ट पर उतरवाए कपड़े, फिर किया ब्लैकमेल
इंदौर/शिवपुरी। इंदौर पुलिस ने शिवपुरी के रहने वाले चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 10 दिन के भीतर 200 से ज्यादा नामी-गिरामी लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया। वीडियो कॉल पर नग्न फ़ोटो कैद करने के बाद धनाढ्यों की इज्जत के बदले करीब 5 लाख वसूल डाले। अब तक पुलिस के पास 5 कपड़े उतारकर फस चुके पीड़ित पहुंच चुके हैं।
सोशल मीडिया के सहारे फैलाया नेटवर्क
Sextortion सेक्सटॉर्शन रैकेट के इन शातिर युवकों ने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक आदि पर जाल फैलाया हुआ था। सोशल मीडिया पर युवतियों के फर्जी अकाउंट बनाकर यह लड़कियों की आवाज में सेवानिवृत्त बड़े अधिकारियों, आशिक मिजाज बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद वीडियो कॉल करते थे और आजकल के चलन में जिस तरह से कई मामले इस तरह के सामने आ रहे हैं ठीक उसी तर्ज पर यह वीडियो कॉल पर किसी लड़की को कपड़े उतार के दिखा दे दे और बदले में सामने वाले लोगों के भी कपड़े उतार कर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करते थे। इस आशय की शिकायत पुलिस को सूरत के एक नामी-गिरामी आदमी ने दी। जिसके बाद इंदौर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। छानबीन के बाद जब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े तो इनमें मास्टरमाइंड शिवपुरी का संदीप शर्मा निकला है।
तीन 10 वी फेल
कुल 4 आरोपी पकड़े गए हैं। जिनमें से तीन 10वीं फेल बताए जा रहे हैं।
ब्रांडेड आइटम पर उड़ाते हैं पैसे
उन्होंने शॉर्टकट से रुपये बनाने और ब्रांडेड कपड़े, ब्रांडेड वाइन के फेर में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है और कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
ये हैं शिवपुरी की नाक कटवाने वाले युवक
शिवपुरी के रहने वाले इन चार युवकों में जो युवक पकड़े गए हैं उनमें संदीप शर्मा, मोनू राठौर, सचिन धाकड़, अमन जाट को विजय नगर स्कीम नम्बर 54 के एक फ्लेट से स्किम संचालित करते विजय नगर पुलिस के हाथों पकड़े गए।
शिवपुरी के भी चन्द सफेद पॉश फसे
इनका जाल देश के अन्य हिस्सों में भी फैला हुआ है। शिवपुरी के कुछ नामचीनों के कपड़े इसी रटटे में उतरने की बात भी सामने आई है हालाकिं वे पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते!
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें