शिवपुरी। नगर के बाहर की सड़कों पर यात्री वाहन नियम विरुद्ध चलें या लोडिंग में सामान की जगह इंसान की जान जोखिम में हो तो RTO को कार्रवाई करनी चाहियें लेकिन जिले में परिवहन महकमा सुस्त है। आएदिन हादसे होते हैं। कल 4 मजदूरों को लोडिंग वाहन दुर्घटना ने मौत की नींद सुलाया तो आईजी अनिल शर्मा और एसपी राजेश चंदेल की टीम हरकत में आई और नतीजे में बुधवार की शाम पोहरी चौराहे पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा लोडिंग वाहन क्रमांक MP33G1131 को चेक किया गया। जिसमें 40 लोग सवार थे। यह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मचा गांव पोहरी से शिवपुरी एक शादी में आए थे। तब यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने वाहन चालक नवीन कुशवाह पुत्र अन्नू निवासी बरखेड़ा का वाहन खाली करवाकर जब्त कर लिया। वाहन को जप्त कर थाना यातायात लाया गया है। अगली कार्रवाई के लिए न्यायालय पेश किया जाएगा। एएसपी प्रवीण भूरिया ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार यह कार्रवाई की जाएगी। देखिये वीडियो। यही हाल ऑटो में भी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें