ग्वालियर। देश विदेश में भारतीय संस्कृति का परचम फहराने वाली नगर की संस्था उदभव संस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के तत्वावधान में माँ वीणा वादिनी के प्राकट्य दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उद्भव के साहित्यिक प्रकोष्ठ " उदभव साहित्यिक मंच " का शुभारंभ किया जा रहा है। मंच के प्रथम कार्यक्रम के रूप मैं मूर्धन्य साहित्यकार प्राचार्य श्री जगदीश तोमर की अध्यक्षता मैं एंव उदभव के अध्यक्ष डाक्टर केशव पांडेय के मुख्य आतिथ्य मैं साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन कल 5 फरवरी को उद्भव कार्यालय दीनदयाल नगर मैं अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।
उदभव के सचिव दीपक तोमर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार " उदभव साहित्यिक मंच " के संचालन का दायित्व श्री सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाहा को दिया गया है। मंच वर्ष भर मासिक गोष्ठियों का आयोजन करेगा तथा नगर के साहित्यकारो के मार्गदर्शन में अन्य साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा।
उदभव के नवीन प्रकल्प के प्रारंभ होने पर श्री ब्रिज किशोर दीक्षित, डॉ आनंद शर्मा, मनोज अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, योगेन्द्र सिकरवार, श्रीमती मनीषा जैन, मोनू राणा, साहिल खान, शरद यादव, शरद सारस्वत आदि ने मंच की स्थापना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मंच निश्चित रूप से नगर के साहित्यिक कार्यक्रमों में निरंतरता लेकर आएगा I
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें