Responsive Ad Slot

Latest

धमाका ब्रेक: कोलारस पुलिस ने 58 लाख का 9 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित 330 मक्का बोरियां ले जा रहा ट्रक पकड़ा

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोलारस पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक ट्रक से कोलारस पुलिस ने 58 लाख का 9 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित 330 मक्का बोरियां बरामद की हैं। आईजी श्री अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा जिले मे हो रहे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांकः- 25.02.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक एच.आर. 57 ए. 2063 जावरा (रतलाम) से अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा भरकर हरियाणा की तरफ जा रहा है। सूचना की तस्दीक करने पर  पडोरा के पास हाईवे पर उक्त नंबर का ट्रक खङा मिला जिसमे  45 बोरी 20-20 किलो की कुल 9 क्विंटल अवैध डोडा चूरा एवं 330 मक्का की बोरियां भरी मिली उक्त ट्रक के चालक  बलदेव सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह गिल उम्र 55 साल निवासी प्रतापनगर थाना एलनावाद जिला सिरसा हरियाणा से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि खंडवा से मक्का भरकर चला था फिर जावरा मे आकर अपने ट्रक के असली नंबर एच.आर. 57 ए 9752 की जगह दूसरी नंबर प्लेट एच.आर. 57 ए 2063 की लगाकर  ट्रक मे अवैध 45 बोरियां डोडा चूरा की भरकर चला था ट्रक की फायनेंस की किस्ते उधार होने के कारण नंबर प्लेट बदली थी । आरोपी का  क्रत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पाया जाने से उक्त 14 चक्का ट्रक क्रमांक एच.आर. 57 ए 2063 कीमती करीब 30 लाख रूपये मय उसमे भरे 45 बोरी अवैध डोडा चूरा कुल 09 क्विंटल कीमती करीबन 54 लाख रूपये की एवं ट्रक मे भरी 330 बोरी मक्का कीमती करीबन 4 लाख रूपये कुल 58 लाख रूपये का मशरूका जप्त कर कार्यवाही की गई । 
इस कार्यवाही में निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया , उनि. रूपेश शर्मा , उनि. रामचंद्र शर्मा, का.वा. सउनि. शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, का.वा.प्र.आर. दिलीप सिंह, का.वा.प्र.आर. भूपेन्द्र तोमर,  आर. 874 प्रभजोत सिंह, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत , आर. 565 गजराज सिंह , आर. चालक 926 बलराम मोगिया  की विशेष भूमिका रही । 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129