शिवपुरी। नगर के वायपास मातोश्री गार्डन के पास इन दिनों इक्का दुक्का मकानों वाली नवविकसित कॉलोनियों में कॉलोनाइजर मड़ीखेड़ा की मोटी मोटी लाइन तगड़ा खर्च करके बिछवा रहे हैं। जबकि विवेकानंद जैसी घनी विकसित कॉलोनी में पतली लाइन से सप्लाई तीन दिन में एक दिन महज 2 घण्टे की जा रही है। मड़ीखेड़ा का पानी लोगों को 24 घण्टे 7 दिन लगातार मिलना था जो नहीं मिल रहा। खेर बात मोटी लाइन की तो मातोश्री के पास 5 दिन पहले जब मोटी लाइन बिछाई गई तब छोटी लाइन फोड़ दी है। जिससे गोविन्द पुरी राजनगर गेट नंबर 1और 2कृष्ण बिहार कॉलोनी में 5 दिन से पानी नही आ रहा है मातो श्री गार्डन के सामने पानी की बडी लाइन डालते समय हितेची से घरों में पानी सप्लाई बाली लाइन तोड़ दी सब जगह शिकायत के बाद भी लाइन नही सुधारी। लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें