कोलारस में विकासखण्ड स्तरीय शिविर सपन्न
शिवपुरी। 26 फरबरी 2022। कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 187 रोगियों ने विभिन्न रोंगों के उपचार के लिए पंजीयन कराया जिनमें से 6 महिलाओं को कैंसर रोग की संभावना होने के चलते चिन्हाकित किया गया तथा 6 मोतियां बिन्दु सहित 03 विभिन्न समस्याओं से ग्रसित रोगी आपरेशन के लिए चिन्हाकित किए गए। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सहित भोपाल के चिकित्सालयों में कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में महिला कैंसर रोग स्क्रीनिंग तथा विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में जिला चिकित्सालय शिवपुरी से विशेषज्ञ चिकित्सकों को विकासखण्ड तक भेजा रहा है। कोलारस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ योगेन्द्र रघुवंशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीरजा शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शशि शाक्य को भेजा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि शिविर में कुल 187 पंजीयन हुए जिनमें 66 महिलाओं ने विभिन्न रोगों के चलते पंजीयन कराया। महिला रोगियों में 03 महिलाओं के बक्ष तथा 03 महिलाओं की बच्चेदानी में गठान की शिकायत पर संभावित कैंसर रोगी के रूप में चिन्हाकित की गई हैं। इसके अलावा 20 महिलाओं को श्वेतप्रदर, 05 महिलाओं को अनियमित महामारी,01 महिला को व्हीआईएच के लिए उपचारित किया तथा 31 महिलाओं को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में विभिन्न परीक्षणों के लिए रैफर किया गया।इसी प्रकार नेत्र रोग में 06 रोगियों को मोतियां बिन्द आपरेशन के लिए चिन्हाकित किया। 12 नेत्र रोगियों को दृष्टि दोष तथा 26 को विभिन्न प्रकार के नेत्र रोगों से ग्रसित पाया। नाक कान गला रोग के 05 रोगियों ने पंजीयन कराया जिसमें 02 बच्चों को नाक टेडी होने तथा 01 को होंट कटा होने पर आपरेशन के लिए चिन्हाकित किया गया। 37 बच्चों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के चलते पंजीयन कराया। इसी प्रकार 07 मानसिक रोगियों को परीक्षण कर शिविर में दवाएं उपलब्ध कराई गई ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें