Responsive Ad Slot

Latest

latest

रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में हुआ 60 यूनिट रक्तदान, पंकज ने 38 वी बार किया रक्तदान

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नवगठित समाजसेवी संस्था रेडक्रॉस सोसाइटी नगर के जानेमाने उद्योगपति एवम संस्था अध्यक्ष अरविंद दीवान की अगुआई में ऊंची उड़ान भरने लगी है। आज पहली फ्लाइट रक्तदान शिविर के साथ आसमान को छू गई। शिविर संयोजक राकेश शर्मा गंगाजल एवम युवा राहुल गोयल विक्की ईश्वर इंडेन के नेतृत्व में हर जोरदार रक्तदान में देखते ही देखते 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। जिला अस्पताल के रक्त कोष में रक्त की कमी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए कल्याणी धर्मशाला में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रैडक्रॉस द्वारा किया गया।
कलेक्टर अक्षय व अध्यक्ष अरविंद दीवान ने प्रज्वलित किया दीप 
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शिविर में शामिल हुए। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उपस्थित रक्तवीरो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर अक्षय एवं दीवान अरविंद लाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव व प्रेरणास्रोत समीर गांधी ने कहा कि हमने जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, चेयरमैन दीवान साहब व वॉइस चेयरमैन आलोक इंदोरिया के निर्देशन में  जिला चिकित्सालय के रक्त कोष की पूर्ति के लिये आयोजन किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने रेड क्रॉस के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और रक्त दाताओं से बातचीत कर उन्हें ब्लड डोनेशन के फायदे गिनाए। इस दौरान संस्था के राजेंद्र गुप्ता, संतोष तिवारी, राजेश गुप्ता, लवलेश जैन, पंकज जैन, गगन अरोरा, हितेश हरियानी, नमन विरमानी, संतोष शिवहरे व शैलेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
खुश्बू और पुनीत भाण्डावत ने भी किया रक्तदान
रक्तदान महादान के अवसर पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई युवा पहली बार रक्तदान करने पहुँचे जबकि खुश्बू और पुनीत भाण्डावत ने भी रक्तदान किया। इन्हें धमाका का सलाम। 
शाबाश पंकज 38 वी बार किया रक्तदान
नगर के युवा व्यवसाई एवम टोडरमल सिफारिशमल फर्म के संचालक मुकेश जैन के सुपुत्र पंकज जैन ने आज रेडक्रॉस के रक्तदान शिविर में 38 वी बार रक्तदान किया। पंकज जैन मंगलम ब्लड ग्रुप के सक्रिय सदस्य और रक्तदान मोटिवेटर हैं जो सदैव रक्तदान के लिए तत्पर रहते है। मंगलम ब्लड ग्रुप एवम धमाका पंकज जैन का आभार व्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवनकी कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129