बामोरकलां। न्यायालय कोलारस से छह वर्ष पहले फरार हुए एक इनामी स्थाई वारंटी को बामौरकलां
पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं श्री प्रवीण कुमार भूरिया अरिक्ति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में दीपक सिंह तोमर एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में स्थाई बारंट तामील कराने के निर्देश दिये गये इसी क्रम में आज दिनांक 18.02.2022 को थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई के नेतृत्व में प्रआर 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर 895 राधेश्याम जादौन, आर चालक 1029 मोहित शर्मा एवं थाना कोलारस के प्रआर 214 मुकेश इंदोरिया, प्रआर 475 नरेश दुबे द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से श्रीमान जे एम एफ सी न्यायालय कोलारस के प्रकरण क्र 08/16 व अपक्र 523/15 के स्थाई बारंटी (1) तुलसीराम पुत्र विक्रम आदिवासी उम्र 25 साल निवासी झलकुई थाना बामौरकलां, (2) फूलसिंह पुत्र काशीराम आदिवासी उम्र 27 साल निवासी झलकुई थाना बामौरकलां को गिर0 किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई, प्रआर 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रआर. जितेंद्र रायपुरिया,आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर चालक 1029 मोहित शर्मा एवं थाना कोलारस के प्रआर 214 मुकेश इंदोरिया, प्रआर 475 नरेश दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें