Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ी खबर: पुलिस महकमे की प्रक्रियाधीन 6 हजार भर्तियां जल्द: गृह मंत्री डॉक्टर मिश्रा

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शुक्रवार को शिवपुरी में अपने परम मित्र विष्णु बंसल चाय वालों के भाई गणेश बंसल के निधन पर शोक


जताने पहुंचे गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का नगर आगमन से पहले जोरदार स्वागत हुआ यह सिलसिला लगातार चलता रहा। महल कॉलोनी में बंसल निवास पर शोक जताने के बाद जब मंत्री माधव चोंक पर विष्णु चाय वाले की दुकान पर कई सालों पहले वाले अंदाज में पहुंचे तो उनके चाहने वालों का सैलाब उमड़ता देखा गया। बाद में मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस महकमे में 6 हजार भर्ती के लिये परीक्षा  हो गई है जल्द ही इन पदों पर भर्ती होगी। डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में हमारी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस ने अपनी जान दांव पर लगाकर महकमे की छवि पूरी तरह बदल दी है। जब लॉक डाउन में बस, ट्रेन और चौराहे के साथ-साथ सब कुछ बंद था तब पुलिस पूरी शिद्दत के साथ नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ड्यूटी कर रही थी। पुलिस ने सामुदायिक संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को सफल बनाकर कोरोना महामारी को फैलने से बहुत हद तक रोक लिया। मानवता और सेवा की जो मिसाल पुलिस ने सभी के समक्ष प्रस्तुत की है वह सराहनीय होने के साथ-साथ इतिहास में सदेव याद रखी जाएगी। प्रत्येक नागरिक का यह अनुभव रहा है कि पुलिस ने सेवा के सारे रिकॉर्ड कोरोनाकाल में तोड़कर रख दिए थे। डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि कमिश्नर प्रणाली की शुरूआत मप्र में हो गई है। शिवपुरी में पुलिस क्वाटरों का काम इस महीने में पूरा हो जाएगा। पुलिस के फिट होने से संबंधित सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस फिट है। उनके साथ बैठे एसपी राजेशसिंह चंदेल की तरफ उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि आप देख लो हमारे एसपी पूरी तरह फिट हैं। सर्किट हाउस में गृह मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम आदि मौजूद थे।
मौके पर ही निपटाई समस्याएं
गृह मंत्री के समक्ष कई लोग समस्या लेकर पहुंचे जिन्हें उन्होंने मौके पर मोबाइल लगाकर निपटाया। श्योपुर पुलिस से जुड़ी एक समस्या के समाधान के लिए जब मुन्नी शर्मा ने उनसे आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि श्याेपुर एसपी को तो अभी हटाया है। उन्होंने इस जानकारी के साथ ही श्योपुर एसपी को फोन लगाकर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया और मुन्नी शर्मा से कहा कि आपके आवेदन पर मेरे हस्ताक्षर हैं। कल एसपी के जाने से पहले अपने काम के लिए मिल लो। गृह मंत्री के समक्ष एक बर्खाश्त आरक्षक महिला ने भी अपनी पीड़ा सुनाते हुए उनसे मदद मांगी जिस पर गृह मंत्री ने तत्काल डीजीपी को फोन लगाया और महिला से कहा कि मेरा नाम लेकर मिल लेना। याद रखना मेरा नाम नरोत्तम है।


ज्यादा चाय बना लो मुझे न्यौता है तो मेरे चाहने वाले मेरे साथ ही चलेंगे
मंत्री डॉक्टर मिश्रा माधव चोंक चौराहे पर अपने दोस्त विष्णु चाय वालों के यहां चाय पीने पहुंचे। यहां गृह मंत्री ने आत्मीयता के साथ होटल संचालक विष्णु से कहा कि ज्यादा चाय बना लो मुझे न्यौता है तो मेरे चाहने वाले मेरे साथ ही चलेंगे। उन्हें चाय के साथ-साथ ड्राय फूड भी दिए गए जो उन्होंने मिलने आए लोगों को बांट दिए। यहां गृह मंत्री से पार्क के पास पटवा महिलाओं से  बातचीत की जिन्हें गृह मंत्री ने ह्दय से लगाकर यह विश्वास दिलाया कि आपके सुख-दुख में मैं हमेशा आपके साथ हूं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129