शिवपुरी। फ्रूट व्यवसाई कपिल जूस भंङार के संचालक कपिल मिनोचा की माता जी का देहावसान आज शाम को हो गया है।
आप अत्यंत सरल, मृदुभाषी, धार्मिक एवं गौ भक्त होने के साथ ममता एवं स्नेह की प्रतिमूर्ति थी ।
शहर उनके ममत्व और सरलता को सदा स्मरण रखेंगे। उनकी अंतिम यात्रा 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे उनके निवास वीर सावरकर कॉलोनी से प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें