Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: बदरवास का मोबाइल विक्रेता मास्टरमाइंड अंकुश जैन ATM संचालक विजय सिंघल के घर में घुसे लुटेरों को दे रहा था लाइव निर्देश, 24 घण्टे में राजफाश

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
*7 आरोपी में से 4 पकड़े
*8 लाख 30 हजार सहित बाइक बरामद
*घटना का मास्टरमाइंड अंकुश जैन फिल्मी तर्ज पर लुटेरों को दे रहा था निर्देश, अब कट्टा अडाओं, अब मुँह बांध दो, अब वीडियो बनाओ
* बाद में भी कर सके ब्लेकमेल इसलिये वीडियो बनवाने की घिनोनी करतूत करवाई अंकुश ने
*आईजी अनिल शर्मा ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
* एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया सहित बड़ी टीम ने 24 घण्टे में सुलझाई उलझी लूट की मुश्किल गुत्थी
शिवपुरी। जिले के बदरवास में कियोस्क और निजी एटीएम के संचालक विजय बंसल के घर हुई 45 लाख की लूट का पर्दाफाश पुलिस ने 24 घंटे में क्या डाला है। आईजी अनिल शर्मा के निर्देशन में एसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी प्रवीण भूरिया की टीम ने लगन और लगातार पीछा करते हुए इस बड़ी और अहम लूट का खुलासा कर दिया है। बदरवास में विजय सिंघल के ठीक सामने मोबाइल विक्रेता अंकुश जैन इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस ने जब उसे राउंडअप किया तो उसने पुलिस को घुमाने की कोशिश की लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज और कई जगह वह संदिग्ध नजर आया तो पुलिस का शिकंजा कसता चला गया। नतीजे में अंकुश टूट गया और इस तरह पुलिस ने इस मामले में बैराड़ के दो आरोपी आशीष बिजरौनी, शिवम व मुरारी धाकड़ बमौरी गुना सहित चार को कब्जे में ले लिया है। इस लूट कांड को कुल 7 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिनमें से पुलिस को उन 3 चेहरों की तलाश है जो विजय सिंघल के घर में अंदर घुसे थे और हथियारों के बल पर उन्होंने विजय सिंघल उनकी पत्नी और बच्चों के मुंह पर टेप लगाकर धमकाते हुए 45 लाख लूटे थे। 
1 तारीख को की घटना प्लान
बता दें कि इस पूरे मामले में अंकुश जैन अहम किरदार निभा रहा था जिसमें एक तारीख से है इस पूरे कांड को अंजाम देने की साजिश रची थी जिसमें 3 लोगों को बाहर से बुलवाया था और इनमें से ही एक हत्या का आरोपी बताया जा रहा है। सभी ने मिलकर रेकी की जिसके बाद अंकुश ने बताया कि विजय सिंघल सीधा-साधा व्यक्ति है कियोस्क भी चलाता है और एटीएम भी संचालित करता है। इसके घर में मोटी रकम हाथ लग सकती है। उसी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
घर मे 3 बाहर 4 निगरानी में थे
घटना के समय घर में भले ही तीन बदमाश दाखिल हुए थे लेकिन चार लोग बाहर से कंपनी दे रहे थे यह लोग घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से भागे थे घटना की रात यह बदरवास में ही रहे। इनमें से बाद में दो आरोपी अगले दिन बैराड़ निकल गए थे लेकिन लूटी गई रकम को इनाम उसी रात में ही आपस में बांट दिया था। पुलिस में 8 लाख 30000 रुपए बरामद कर लिए हैं साथ ही एक बाइक भी कब्जे में ले ली है।
एसपी राजेश सिंह चंदेल के खाते में उलझे हुए सभी मामले सुलझाने का खिताब 
 एसपी राजेश सिंह चंदेल के खाते में इस लूट के खुलासे के साथ ही अब तक के उलझे हुए सभी मामले सुलझाने का खिताब दर्ज हो गया है। उन्होंने इसके पहले भी जिले में घटित अटपटे और चटपटे सभी वारदातों को टीम के साथ मिलकर बखूबी खोलने में सफलता प्राप्त की है। ऐसे में अब जबकि आईजी अनिल शर्मा ने कमान संभाली है उनके पदभार संभालने के बाद ही बदरवास में हुई इस बड़ी लूट कांड के खुलासे से पुलिस को नई ऊर्जा मिल सकेगी।
पढिये कब, कैसे, क्या हुआ 
शिवपुरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफास किया है। घटना दिनांक 3.02.2022 को फरियादी क्योस्क संचालक ने थाना बदरवास आकर रिपोर्ट की थी कि वह कस्वा बदरवास मे क्योस्क चलाता है एवं मेरे घर मे हिटेची कंपनी का एटीएम भी लगा है, रात करीब 8 बजे मैं क्योस्क बंद कर अपनी दूसरी मंजिल पर चला गया कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि एटीएम मे पैसे फस गये हैं नीचे आकर मदद करो । उनकी इस बात पर विश्वास करके मैं जैसे ही नीचे आया तो उनमे से दो लोगों ने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मेरे ऊपर कट्टा तान दिया फिर तीनों लोगों ने  हमारे मुह पर टेप चिपका दिया और फिर उपर अलमारी मे रखे 40 लाख रुपये एवं एक बैग मे रखे 5 लाख 30 हजार रुपये, पत्नी की सोने की चैन, एक मोबाइल एवं घर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों की डीबीआर लूट कर ले गये । उक्त रिपोर्ट पर से थाना बदरवास पर अपराध क्रं. 39/2022 धारा 394, 34 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अपराध को गंभीरता से लेते हुये पुलिस महानिरी. ग्वालियर जोन श्री अनिल शर्मा द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को जल्द से जल्द आरोपियों कि गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा सूचना मिलते ही घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना स्थल पर स्वयं पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे एसडीओपी कोलारस श्री निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बदरवास, सायबर सेल टीम, एडी टीम एवं अन्य पुलिस बल को लेकर पुलिस टीम गठित की एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये, घटना के सभी साक्षों, सीसीटीव्ही कैमरों को बारीके से देखा गया सीसीटीव्ही कैमरे मे घटना के समय संदिगंध व्यक्तियों की आवाजाही की फुटेज के आधार पर उन्हें चिन्हित कर कस्वे के अन्य सीसीटीव्ही कैमरों से ट्रेक पता कर अज्ञात आरोपियों की 24 घंटे मे पतारशि कर चार आरोपियों के गिरफ्तार कर दो आरोपियों से घटना मे लूटे गये माल मे से 8 लाख 30 हजार रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक पल्शर मोटर सायकल जप्त की गई है । गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रीमांड पर लेकर पूछताछ कर माल मसरुका जप्ती की कार्यवाही की जाएगी एवं शेष फरार तीन आरोपियों एवं उनसे माल मसरुका व अपराध मे प्रयुक्त की गई एक और मोटर सायकल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है  । 
ये हैं खुलासे के सिरमौर वर्दीधारी
उक्त कार्यवाही मे अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत, निरी. थाना प्रभारी बदरवास, श्री राकेश शर्मा, निरी. थाना प्रभारी बैराड श्री सतीश सिंह चौहान, उप निरी. थाना प्रभारी फिजीकल श्री कृपाल राठौर, उप निरी. थाना बैराड श्री अरविंद सिंह चौहान, उप निरी. थाना प्रभारी रन्नौद श्री अंशुल गुप्ता, उप निरी. थाना प्रभारी अमोला श्री अमित चतुर्वेदी, उप निरी. थाना प्रभारी इंदार श्री के.एम.शर्मा, उप निरी. ए.डी.प्रभारी श्री रविंद्र सिंह सिकरवार, उप निरी. चौकी प्रभारी लुकवासा श्री योगेन्द्र सिंह सेंगर ,उप निरी. थाना कोलारस श्री रूपेश शर्मा, सायबर सैल प्रभारी उनि. मुकेश दुबोलिया, उप निरी. थाना बदरवास श्री बी.एम.कुशवाह, उप निरी. थाना प्रभारी बम्होरी जिला गुना श्री चंद प्रकाश दीक्षित,उप.निरी. थाना बदरवास श्री नरेन्द्र शर्मा,उप निरी. थाना बदरवास श्री प्रकास सिंह रघुवंशी,सउनि. थाना बदरवास सतेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि. थाना बदरवास भगवानलाल जौहर, सउनि. थाना बदरवास राकेश शिवहरे, सउनि. थाना बम्होरी जिला गुना  श्री पंजाब सिंह, सउनि. ए.डी.टीम श्री प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर.602 थाना रन्नौद सरदार सिंह चौहान, प्र.आर.43 थाना कोलारस दीलीप राजावत, प्र.आर. 75 थाना कोलारस नरेश दुबे, प्र.आर.137 ए.डी.टीम चंद्रभान सिंह, प्र.आर. चालक 190 ए.डी.टीम उसमान सिंह, प्र.आर. 315 सायबर सैल विकास सिंह, प्र.आर. 499 सायबर सैल देवेन्द्र सेन,प्र.आर.310 थाना बदरवास कदम सिंह,प्र.आर.673 थाना बैराड गोविंद भदौरिया,प्र.आर.थाना बदरवास सुरेन्द्र राय, आर.295 पुलिस लाईन शिवपुरी राकेश धाकड, आर.205 पुलिस लाईन शिवपुरी रहीश खाँन, आर.292 पुलिस लाईन शिवपुरी  सौरभ सेंगर, आर.278 पुलिस लाईन शिवपुरी अमजद खाँन, आर.874 थाना कोलारस  प्रभजोत आर.90 थाना कोलारस प्रवेन्द्र रावत, आर.1015 थाना बैराड रामअवतार रावत, आर.358 थाना बैराड दुर्गविजय रावत, आर.236 थाना बैराड संगम उपाध्याय, आर.1141 थाना बैराड वीरेन्द्र गुर्जर, आर.1162 थाना बैराड रामअवतार रावत, आर.960 थाना बैराड अरूण विक्रम सिंह , आर.चालक 525 थाना बैराड धर्मसिंह,  म.आर.1150 थाना बैराड वर्षा जाटव, आर.488 थाना रन्नौद केदारी, आर.चालक 383 थाना रन्नौद रणवीर सिंह, आरक्षक थाना बम्होरी जिला गुना अंकित चतुर्वेदी, आर.338 ए.डी.टीम हरेन्द्र गुर्जर , आर.1073 ए.डी.टीम अनूप कुमार, आर.534 ए.डी.टीम रामप्रसाद, आर.1116 सायबर सैल शिवपुरी जलज रावत, आर.चालक 970 एस.डी.ओ.पी. कार्यालय पोहरी हरेन्द्र गुर्जर, एस.डी.ओ.पी. कार्यालय पोहरी आर.171 विवेकानंद, प्रआर 733 प्रदीप गुर्जर, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 643 शैतानसिंह, आर. 846 महेश, आर. 868 युधिष्टिर, आर 89 रामसिंह, आऱ. 779 नपालसिंह, आऱ. 810 निर्मल, आर 789 ब्रजेश भील की शराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129