बदरवास। नगर में थाने से चंद कदम की दूरी पर एक कियोस्क एवम निजी ATM संचालक के घर से हथियार की दम पर परिजनों को बंधक बनाकर 4 नकाबपोश 45 लाख लेकर चलते बने। विजय सिंघल निवासी भारतीय स्टेट बैंक के सामने मेन रोड बदरवास अपने घर के बाहर दुकान में कयोस्क का संचालन करते हैं साथ ही इनकी दुकान में एक निजी एटीएम भी लगा हुआ है। आज विजय ने बैंक से एटीएम में डालने के लिए ₹45 लाख कैश निकाला था जो वह घर ले आया। कुछ देर पहले की बात है रात 9 बजे होंगे कि तभी 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाश युवक के पास आए और बोले कि आपके पर्सनल एटीएम में कुछ खराबी हो गई है उससे पैसे नहीं निकले हैं।जबकि हमारे अकाउंट से पैसे कट गए हैं जिसके चलते विजय ने चारों आरोपियों को बुलाकर उनसे बातचीत करने लगे तभी दो आरोपियों ने विजय की कनपटी पर बढ़ाकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और घर में रखें नगद ₹45 लाख लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें