Responsive Ad Slot

Latest

latest

ATM व कियोस्क संचालक विजय के घर बदरवास में हुई घटना के विरोध में सड़क पर व्यापारी

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
बदरवास। बदरवास के कियोस्क सहित निजी ATM के संचालक विजय सिंघल के घर बदमाशों द्वारा कारित कल रात बड़ी घटना से शुक्रवार की सुबह व्यापारी सड़क पर उतर पड़े। बाजार बंद कराए ओर आरोपियों को पकड़ने की बात कही। इधर बदरवास में कियोस्क व निजी ATM संचालक विजय सिंघल के घर से जिन तीन हथियारबंद बदमाशो ने 45 लाख रुपए कब्जे में किये वे मंकी कैप पहनकर आये थे। विजय के मुताबिक बदमाश मंकी कैप पहने थे। इसके अलावा मास्क भी लगाया हुआ था। विजय ने कहा कि इस वजह से वह किसी को नहीं पहचान पाया। तीन में से दो के पास कट्टे थे। 
विजय सिंघल का घर हाइवे पर स्थित है। घर के नीचे की दुकान में प्राइवेट कंपनी का एटीएम लगा है। इसका संचालन वह खुद ही करता है। इसके अलावा वह कियोस्क संचालक भी है। जिस दुकान में एटीएम लगा है, वहीं से घर में अंदर जाने का रास्ता भी है। रात करीब 9 बजे उसके पास फोन आया। कॉलर ने कहा कि एटीएम में पैसे फंस गए हैं। मदद के लिए नीचे आ जाओ। वह खाना खा कर नीचे गया जैसे ही, दरवाजा खोला तीन नकाबपोश लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद कनपटी पर कट्‌टा अड़ाकर ऊपर ले गए। घर में मौजूद पत्नी पूजा और दो बच्चों हार्दिक और युग के मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद सभी के हाथ भी बांध दिए। उन्होंने मारपीट कर अलमारी की चाबी ले ली। पत्नी का अश्लील वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि पुलिस को जानकारी दी तो यह वीडियो वायरल कर देंगे फिर चारों को उसी हालत में छोड़कर बदमाश भाग गए। किसी तरह जब विजय के बेटे युग के हाथों और चेहरे का टेप ढीला हो गया तो उसने पिता विजय के हाथ का टेप निकाला। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को मुक्त कराया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया तत्काल मौके पर गए। कहा कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे। घटना में गुना तरफ के पारदी शामिल हो सकते हैं!
इसलिये पता था
विजय सिंघल कियोस्क का संचालन करता है, इसलिए उसके पास रोजाना नकदी आना-जाना रहता है। वहीं, एटीएम में कैश डालने का काम भी वही करता है। इस कारण घर में अधिकतर कैश रहता है। बताया जा रहा है कि विजय किसी प्लॉट का भी सौदा कर रहा था। इस कारण उसने पैसे इकट्‌ठे किए थे। साथ ही, गुरुवार को ही उसने बैंक से 5 लाख रुपए निकाले थे।
सीसीटीवी की निकाल ले गए हार्ड डिस्क
बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग के साथ आए थे। उन्हें इसकी भी जानकारी थी कि घर में सीसीटीवी लगा है। यही कारण रहा कि वह उनकी पहचान का एक मात्र सबूत सीसीटीवी के हार्डडिस्क भी निकाल ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129