शिवपुरी। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घटक संस्थान इंजीनियरिंग महाविद्यालय शिवपुरी में मैकेनिकल इंजी. विभाग द्वारा एक सप्ताहिक AUTO CAD सॉफ्टवेयर पर वार्कशॉप का शुभारंभ किया गया है। इस वर्कशॉप में मैकेनिकल, सिविल एवं अन्य ब्रांच के छात्र-छात्राऐं भाग ले रहे है। यह वर्कशॉप छात्र-छात्राओं को रूटीन सिलेबस के अलावा अतिरिक्त टेकनिकल स्किल में निपूर्ण करने में उपयोगी होगी। वर्कशॉप के लिये विषय एक्सपर्ट एस.ए.टी.आई. विदिशा, से आमंत्रित किये गये है। यह ट्रेनिंग संस्था स्तर पर ही आयोजित की जा रही है। ट्रेनिंग में असि. प्रोफेसर प्रियंक लोहिया, फैकल्टी कोर्डिनेटर, वर्कशॉप समन्वयक एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग, विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रोफेसर) एस.के. धाकड़, द्वारा आयोजित की जा रही है।
वर्कशॉप समन्वयक डॉ. (प्रोफेसर) एस.के. धाकड़, द्वारा बताया गया है कि लगभग 50 छात्र-छात्राऐं वर्कशॉप में भाग ले रहे है। इसी विषय पर द्वितीय भाग की ट्रेनिंग संस्था स्तर पर जून माह में 02 week के लिये आयोजित की जायेगी। दोनों ट्रेनिंग के उपरांन्त छात्र-छात्राऐं 2D एवं 3D मॉडलिंग करने में सक्षम होगें तथा प्राथमिकता मिलेगी। उनको भविष्य में ट्रेनिंग प्लेसमेंट में ट्रेनिंग के शुभारंभ पर संस्था के संचालक डॉ. राकेश सिघंई द्वारा छात्र-छात्राऐं एवं मैकेनिकल विभाग के प्रध्यापक गणों को वर्कशॉप आयोजित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें