शिवपुरी। नगर की समाजसेवा में अग्रणी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा 21 जनवरी को झांझरिया ऑनलाइन कॉन्टेस्ट शुरू की गई थी जिसमें सभी को अपनी सुंदर पायल का वीडियो और फोटो बनाकर भेजना था इस प्रतियोगिता का समापन 30 जनवरी को हुआ जिसमें शहर से ही नहीं अपितु गुना, कोटा, ग्वालियर सब जगह से बहुत सारी एंट्रीज आई इस कार्यक्रम को लेकर शहर में महिलाओं में एक अलग ही उत्साह दिखाई दिया इस प्रतियोगिता में जज जेसीआई की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट 2021 कविता सोनीजी रही जिन्होंने मनमोहक अंदाज में विजेताओं के नाम घोषित किए झांझरिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुना की माया चौरसिया ने प्राप्त किया द्वितीय विजेता जेसीआई डायनेमिक की अंजली शर्मा रही तृतीय विजेता डायनामिक की शिल्पा दुबे रही सांत्वना पुरस्कार में प्रथम कोटा की हिमांशी चौरसिया एवं डायनामिक की शैलजा शर्मा रही डायनामिक की अध्यक्ष किरण उप्पल एवं सचिव अनु मित्तल ने सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जो उन्होंने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे डायनामिक की मेंटोर गुलनाज जावेद मैम फाउंडर प्रेसिडेंट डॉक्टर सुषमा पांडे मैम एवं आईपीपी शशि शर्मा ने सभी को बधाइयां दी और डायनामिक की इस बेहतरीन प्रतियोगिता के लिए बहुत-बहुत सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें