शिवपुरी। नगर के मनियर स्थित बीज गोदाम के पास बकाया बिल की राशि वसूलने गई बिजली कम्पनी की टीम पर पथराव कर दिया गया और लाठियां भी भांजीं, नतीजे में उन्हें भागकर जान बचानी पड़ी। रविवार को जब लाइन हेल्पर सुमित शर्मा अपने कर्मचारी साथियों के साथ वहां बकाया बिल की राशि वसूलने पहुंचे और उपभोक्ताओं से मौके पर ही बिजली बिल की राशि जमा न करने पर उनका बिजली कनेक्शन काटने लगे। इससे गुस्साए उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों को न सिर्फ दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा बल्कि उन पर पथराव भी कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें