पिछोर। विवादों से घिरे पिछोर के उप पंजीयक मानपाल सिंह रावत का मुरैना तबादला कर दिया गया है। यहां रावत दस्तावेजों का पंजीयन नहीं कर सकेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश वाणिज्य कर विभाग भोपाल से उप सचिव कैलाश वानखेड़े के जारी आदेश में लिखा है कि रावत के विरुद्ध कलेक्टर ने प्राप्त शिकायत की जांच की। जिसमें सेवा प्रदाताओं, वकीलों, आमजन द्वारा बयानों में प्रथम द्रष्टया प्रमाणित हुआ है कि रावत द्वारा रिश्वत की मांग की जाती थी न देने पर लायसेंस निलंबन की धमकी देने की बात इत्यादि एवम रिश्वत लेने के वायरल वीडियो में अवैध राशि लेना प्रमाणित हुआ है। महानिरीक्षक पंजीयन एवम अधीक्षक मुद्रांक के अभिमत के आधार पर राज्य शासन द्वारा उपरोक्त गम्भीर आरोपों के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से जिला पंजीयक मुरैना कार्यालय स्थानांतरित किया है।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें