ग्वालियर। आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को आर्म रेसलिंग अकैडमी बिरला नगर मैं आर्म रैसलिंग की एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रो पंजा लीग की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को टी शर्ट बांटी गई।
ग्वालियर और रेसलिंग खेल के मामले में नित नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है पहले से ही मनीष कुमार विक्रम अवॉर्डी इस एकेडमी को संचालित कर रहे हैं जोकि पैरा आर्म रेसलिंग के वर्ल्ड चैंपियन है जिन्होंने ग्वालियर को 53 नेशनल एवं इंटरनेशनल मेडल दिलवाले हैं जिसमें सचिन गोयल भारत केसरी, अरविंद रजक वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट, प्रशांत कौरव वर्ल्ड ब्राउन मेडलिस्ट, इसके अलावा योगेंद्र यादव, उमेश पाल, सोनू चंदेल, सुजीत माहौर, आयुष कौशल राजीव राजावत तथा श्वेता राजावत प्रमुख हैं।
आईपीएल फुटबॉल लीग कबड्डी लीग के बाद भारत में प्रथम बार प्रो पंजा लीग का प्रारंभ काप्रारंभ महा अप्रैल में होने जा रहा है जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है जिसकी अंतिम दिनांक 15 मार्च है प्रो पंजा लीग के मालिक प्रवीण डबास एवं प्रीति झंगियानी है जोकि बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं अब वे आर्म रेसलिंग खेल को नई ऊंचाइयों को देने के लिए प्रो पंजा लीग को लेकर आए हैं। कार्यक्रम में ग्वालियर आर्म रैसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे एवं सचिव दीपक तोमर एडवोकेट राकेश कौशल एवं अन्य प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें