अवैध रेत परिवहन पर वन विभाग की कार्रवाई
(स्वप्निल जैन खनियांधाना की रिपोर्ट)
खनियांधाना। खनियांधाना और आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों चल रहे अवैध खनन और परिवहन पर वन विभाग डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया व उनकी टीम एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. जहां मचारन बीट पर चल रहे रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है.
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि मचारन बीट पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिस पर पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी ने तत्काल खनियांधाना डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया और टीम तत्काल को रवाना किया, मचारन बीट पर एक फार्मट्रैक ट्रैक्टर व कुछ लोग वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दिखाई दिए. टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए. वन विभाग ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर,वन अपराध प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुलदीप गौर वन रक्षक,रुद्र पुरोहित वन रक्षक,प्रशान्त दांगी वन रक्षक ,प्रमोद राजपूत वन रक्षक, जीतेन्द्र रावत वन रक्षक , राघवेंद्र रावत वन रक्षक, अवदेश सिंह वन रक्षक एवं एस. ए.एफ बल की एहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें