करैरा। करैरा में डीजे का शोर करना कोमल वाटिका पर भारी पड़ गया। वाटिका के प्रबंधक सहित आरके डीजे संचालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की कल ही शिकायत जागरूक पत्रकार एवम क्राइसिस कमेटी के सदस्य युगल किशोर शर्मा ने कलेक्टर अक्षय एवम पुलिस से की थी जिस पर कठोर कदम उठाते हुए आज करैरा में कोमल वाटिका विवाह घर व आर के डी जे संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
कल दिनांक 20-2-2022 की रात्रि में 10 बजे के उपरांत डीजे बजाया जा रहा था। जिसे लेकर बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों की मांग पर करैरा नगर में नई तहसील के सामने स्थित कोमल वाटिका में तेज आवाज में डीजे बजाने पर धारा 188 भारतीय दंड विधान और मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 18 के तहत यह प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिसके लिए करैरा नगर के विद्यार्थियों व आम जनता की ओर से कलेक्टर अक्षय का बहुत बहुत आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें