शिवपुरी। स्वर्गीय राकेश जैन बहुत ऊर्जा से भरे हुए व्यक्तित्व थे, समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक दायित्वों को भी निभाते थे। उनके निधन से परिवार और शहर को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति तो नहीं हो सकती, लेकिन मेरी ईश्वर से यही कामना है कि इस अपार दुख की घड़ी में वह आपके पूरे परिवार को असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। यह बात मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शनिवार की सुबह विष्णु मंदिर स्थित प्रेम विला पहुंचकर स्वर्गीय राकेश जैन के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रेम स्वीट्स परिवार से मेरा भी निकट का रिश्ता रहा है। दुख की इस घड़ी में मैं परिवार के साथ खड़ी हूँ। इस दौरान मरुदेवी महिला मंडल की प्रमुख विद्या देवी जैन, वैश्य महासम्मेलन की पदाधिकारी भारती जैन, महावीर जयंती समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद जैन, जिला क्राइसिस बोर्ड के सदस्य व राकेश के बड़े भाई राजेश जैन राजू सहित परिवार के सदस्यों को खेल मंत्री ने सांत्वना दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें