शिवपुरी। शिवपुरी गुना के बीच नगर से निकले नए फोरलेन वायपास स्थित पिपरसमा के निकट गैस कैप्सूल यानी चलते टैंकर में गैस के रिसाब से हड़कम्प मच गयाहै। टैंकर अमोनिया यानि यूरिया वाली गैस लेकर जा रहा था कि तभी रास्ते मे गैस रिसने लगी। टेंकर के पीछे चल रहे दूसरे वाहन चालक ने टेंकर रुकवाया। फिर एक पुलिया जिसके नीचे पानी मौजूद है वहां टेकर की लिक्विड गैस का रिसाब जारी है। इसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। एकाकी चल रहा है। इस गेस को जहरीला माना जााता है। अगर आंखों में जाये तो जलन करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें