शिवपुरी। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर दर्शनीय स्थलों का स्टोन लगवाने के साथ साथ माधव नेशनल पार्क के वन्य जीवों और झीलों के चित्रों से सुसज्जित करने के लिए स्थानीय विधायक और मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र दुबे सहायक संचालक मत्स्योद्योग सेवा निवृत्त शिवपुरी ने प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि नगर
शिवपुरी के रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार की सुंदरता का श्रेय श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को जाता है। उसे और सुंदर तथा आकर्षक बनाने के लिए शहर के सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र दुबे ने श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर शिवपुरी के दर्शनीय विशेष रूप से सिंधिया राजवंश की छत्री जो कला, नक्काशी में ताजमहल से कमतर नहीं है ऐसे ही अन्य स्थलों का नाम उकेरते हुए एक स्टोन लगवाया जाये जैसा कि भारत के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर पीले रंग का स्टोन पट्टिका लगी रहती है जिससे उक्त ऐतिहासिक, धार्मिक स्थल के लिए यात्री यहां आने आकर्षित हों। साथ ही उन्होंने अपने मांग पत्र में यह भी कहा है कि जिस तरह से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर टाइगर सफारी रणथम्भौर के वन्य जीवों का चित्रण किया जाकर सुन्दर तथा आकर्षक बनाया गया है उसी तरह से शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर माधव नेशनल पार्क में पाये जाने वाले वन्य जीवों, झीलों का चित्रण किया जाकर सुन्दर बनाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें