53 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने सौपा ज्ञापन
शिवपुरी। प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी श्रमिकों की मांगों को लेकर आज भारतीय मजदूर संघ के अनुषांगिक संगठन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आज विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव, केएस माथुर, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा, साधना गुप्ता के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में कर्मचारियों ने डिप्टी कलेक्टर श्री यादव को 53 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य ने बताया कि बीएमएस के प्रदेश के आह्वान पर आज 53 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा जिसमें उल्लेख किया गया है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू करें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करें। संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाए। सभी विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति प्रक्रिया सरल कर नियुक्ति की जाए। मध्यान्ह भोजन में रसोइया को 10 हजार पारिश्रमिक दिया जाए। विद्युत कम्पनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का कम्पनियों में संविलियन किया जाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जावे। समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता , ग्रह भत्ता दिया जावे।कर्मचारियों के वेतन से वृत्तिकर की कटौती बन्द की जाए। सभी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए। कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए सहित कुल 53 मांगे शामिल है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए।
डिप्टी कलेक्टर श्री यादव को ज्ञापन सौपते संघ के पदाधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें