शिवपुरी। साहब---। मेरे छोटे भाई का असामाजिक तत्वों के साथ उठना बैठना है और वह नशे का भी आदी है। उसने मुझे मकान से निकाल दिया है तथा जान से मारने की धमकी भी देता है। इसलिए मामले में उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मुझे मकान में हिस्सा दिलवाया जाए। यह कहना है आवेदक कपिल उपाध्यााय निवासी पुरानी शिवपुरी का जो एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था।
एसपी को दिए आवेदन में कपिल उपाध्याय ने बताया कि उसका छोटा भाई सुशील उपाध्याय उर्फ सिम्पिल निवासी नीचला बाजार जैन मंदिर के पास निवासी राठौर मोहल्लार शराब व नशे का आदी है। अपनी आवश्य कताओं की पूर्ति के लिए उसने असामाजिक तत्वों के साथ उठना-बैठना शुरू दिया है। उक्त लोग उसके घर पर आकर शराब पीते है। कपिल ने बताया कि भाई को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानता और मुझे ही जान से मारने की धमकी देता है। चूंकि भाई की इन्हीं हरकतों से तंग आकर मैं किराए के मकान में रह रहा हूं। असामाजिक तत्व कभी भी मेरे भाई या मेरे साथ कोई भी घटना कारित कर सकते हैं। उक्त असामाजिक तत्व भाई को बहला फुसलाकर मकान अपने नाम कराना चाहते हैं। इसलिए मामले में भाई व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर मुझे मकान में हिस्सेरदारी दिलवाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें