राष्ट्र सेविका समिति ने पर्यटक स्वागत केंद्र पर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र पर कल रविवार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र सेविका समिति के प्रयोजन में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें हर आयुवर्ग के लोगो ने भाग लिया।जिसमें कार्यक्रम की जज थीं जानीमानी गायिका आकांक्षा गौड़ एवम प्रदीप भार्गव। उन्होंने अपनी एक प्रस्तुति भी दी। शहीदों की याद में प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ भोपाल के जिलाध्यक्ष व जिला पुरातत्व एव संस्कृति परिषद के सदस्य अरविंद सिंह तोमर, जिला कार्यवाहिका स्नेहदीप सिंघल,संगम अग्रवाल , वन्दना शिवहरे, अल्पना त्रिवेदी मितुशा सेन, वंदना राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पर्यटक स्वागत केंद्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्री रोड स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र पर प्रति रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ डूडा के अधिकारी महेंद्र जैन निर्णायक आकांक्षा गौड़, प्रदीप भार्गव व
रास्ट्र सेविका समिति की स्नेहदीप सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात वेदिका अग्रवाल ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। वही मंच व्यवस्था देख रहे मुकेश आचार्य ने भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन संगम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
परिधि प्रथम , श्रद्धा व शिवांगी रही द्वतीय
रास्ट्र सेविका समिति के प्रयोजन में आयोजित देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता में खासबात यह रही कि 8 वर्षीय बालक पार्थ ने शिवतांडव स्त्रोत सुनाया। इसके अलावा अंतरिक्ष शर्मा, मांडवी भार्गव, परिधि भार्गव, रिदिम जैन, अपूर्वा जैन, सुरभि मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, एकादशी शर्मा, श्रद्धा रेवादिकर, शिवांगी तोमर, दिव्यांशी जैन, गीत खण्डेलवाल, धर्मेंद्र साहू, नवीन सिनोरिया, प्रशांत शाक्य , नीरज राणावत, किशन सिंह राणावत, महेंद्र दुबे, नीतू जैन ने भाग लिया। जिससे प्रथम स्थान परिधि भार्गव, द्वतीय श्रद्धा रेवादिकर, शिवांगी तोमर व तृतीय स्थान अपूर्वा जैन, रिदिम जैन धर्मेंद्र साहू, अनिल कुमार शर्मा ने प्राप्त किया। इसके अलावा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया ।
फोटो कैप्शन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें