शिवपुरी। जिले के सिरसौद ग्राम में एक अजीब इतेफाक से लोग दोहरे सदमे में आ गए हैं। दरअसल एक सेवानिवर्त पुलिसकर्मी की मुक्तिधाम में हुई मौत से लोगों को गहरा आघात लगा है, वह भी इसलिये की उक्त पुलिसकर्मी किसी दूसरे की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे और मुक्तिधाम में लोगों को रामायण, महाभारत के प्रेरक किस्से सुना रहे थे इसी बीच वे मूर्छित होकर गिरे और उनकी मौत हो गई। लोगों को मुक्तिधाम में हुई मौत से सदमा पहुंचा है। रिपोर्टर सचिन झा के अनुसार करैरा के आदर्श ग्राम सिरसौद में शुक्रवार- शनिवार की रात 80 वर्षीय केशव प्रसाद भारद्वाज का निधन हो गया था। जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार दोपहर 11 बजे मुक्तिधाम पहुंचीं। अंतिम यात्रा में सेनि पुलिसकर्मी जगदीश प्रसाद पंडा भी गए थे जो कि मुक्तिधाम में एकत्रित लोगों के बीच शराब और जुआ के अबगुण को लेकर घर की बर्बादी की बात कह रहे थे। वहीं महाभारत के चीरहरण कौरवों और पांडवों का किस्सा सुनाने लगे तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और बेहोश हो गए। मुक्तिधाम में मौजूद लोगों ने उनकी हाथ पैरों की हथेलियों को रगड़ा और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसोद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब उनके इस तरह निधन की खबर मुक्तिधाम में मौजूद और गांव के लोगों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गए कि मुक्तिधाम में मौत हो गई है। लोगों का कहना कि ऐसा घटनाक्रम हमने पहली बार सुना और देखा।
वयोवृद्ध थे पंडा जी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें