शिवपुरी। नगर के आर्य समाज रोड की घनी आबादी के बीच स्थित एक सगाई घर मुसीबत बन गया है। बिना पार्किंग वाला यह सगाई घर तुलसी सदन बीच बाजार में स्थित है और पानी की निकासी तक का ठीक इंतजाम नहीं है। नतीजे में पानी आर्य समाज रोड पर फैलता है। बर्तन, झूठन का यह गन्दा पानी एक जगह रुकने से भारी बदबू आ रही है और गन्दगी के बीच सुअरों की धमाचौकड़ी परेशानी बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें