धमाका: श्योपुर जेल के कैदियों को विधायक जंडेल ने भेंट किया हारमोनियम, ढोलक
श्योपुर। श्योपुर जेल के कैदियों को विधायक बाबू जंडेल ने अपनी तरफ से संगीत सामग्री भेंट की है। इस कड़ी में जेलर विजय सिंह मोर्य को आज उनके प्रतिनिधि ने आकर ढोलक, हारमोनियम भेंट किया। अब जल्द ही एक वाटर कूलर भी भेंट किया जाएगा। बता दें कि संत रविदास जयंती के मौके पर विधायक के समक्ष यह जानकारी आई थी इसके बाद उन्होंने यह सामान देने का वादा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें