पर्यटक स्वागत केंद्र पर हुआ कार्यक्रम
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र पर कल रविवार को भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में एक शाम लता दीदी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य एव मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन संघ के अरविंद सिंह तोमर, महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पर्यटक स्वागत केंद्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्री रोड स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र पर प्रति रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके चलते लता मंगेशकर की याद में एक शाम लता दीदी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा उनके गाए हुए सोलो, डुएट गीतो को गाया जाएगा वही उन्ही के गीतों पर बच्चो द्वारा सोलो व ग्रुप नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन सिंगर मुकेश आचार्य व गिरीश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
इन्होंने लिया भाग
संचालन कर रहे मुकेश आचार्य व गिरीश मिश्रा , पार्थ शर्मा , युगल गर्ग , अंतरिक्ष शर्मा, सौरभ मिश्रा, सूबेदार भानु प्रताप सिंह , सौम्या जैन, नारायण दास राठौर, संजय शर्मा, अपूर्वा जैन , रिदिम जैन, तंजील प्रीत, प्रियंका मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव , आरती जैन पत्रकार, हिमांशु राठौर , हरीश श्रीवास्तव, नीरज राणावत, गोपाल किरण, विनीत शर्मा, धर्मेंद्र साहू चंद्रकला साहू , संजय शर्मा, शिवांगी तोमर , श्रद्धा बेडनिकर अनमोल भार्गव ,नवीन सिनोरिया, प्रशांत शाक्य, किशन राणावत, तनु शिवहरे, महेंद्र दुबे ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
माँडना आर्ट की लगी प्रदर्शनी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें