शिवपुरी। पुरानी पेंशन बहाली संघ न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत एवं प्रांतध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तिवारी के आव्हान पर मध्य प्रदेश के समस्त विधायकों को 2005 से बंद की गई पुरानी पेंशन को बहाल करवाने हेतु विधानसभा में कर्मचारियों की आवाज हक़ के लिए ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शिवपुरी जिले मैं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के आव्हान पर करैरा विधायक श्री प्रागी लाल जाटव जी को मधुसूदन तिवारी,प्रवीण शर्मा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया गया माननीय विधायक महोदय से मांग की गई थी लाखों कर्मचारियों की आवाज को आप विधानसभा के पटल तक पहुंचाएं एवं सरकार से मांग करें कर्मचारियों की आत्मा पुरानी पेंशन जो बुढ़ापे का सहारा होती है उसे बहाल करवाने विधानसभा में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की आवाज उठाये माननीय विधायक महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि मैं आपकी आवाज को विधानसभा के माध्यम से सरकार तक पहुंचाऊंगा मैं आपकी मांग के समर्थन में आपके साथ हूं ज्ञापन देते समय रामबरन सिंह लोधी, सुल्तान बेग मिर्जा, जीतेंद्र सिंह बेस, राजेश्वर राम बैरागी, आसिफ खान ,नीरज गुप्ता, बलिराम जाटव, शिवराम गुप्ता, मोहन सिंह लोधी,सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें