दिल्ली/खजुराहो। देश भर के प्रमुख नगरों के लिये नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान सेवाएं शुरू की हैं। जब से द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्रालय संभाला है तब से इस विभाग को नए पंख लग गए हैं। दूरदृष्टि और लगन के माहिर द ग्रेट सिंधिया की सूझबूझ से आज देश के हर हिस्से को आसमान से हवाई यात्रा कराई जा रही है। इसी क्रम में 18 जनवरी 2022 से देश विदेश तक मशहूर खजुराहो को दिल्ली तक हवाई सेवा से जोड़ दिया गया है। सांसद और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मांग पर यह हवाई सेवा खुजराहो को पर्यटकों से मालामाल करने में समर्थ होगी।
आज श्रीमंत ने ट्वीट किया कि 'मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो व दिल्ली के बीच बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा के शुभारंभ समारोह में सम्मिलित हुआ।कार्यक्रम में सांसद श्री @vdsharmabjp जी, प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री @opsakhlecha जी,नागरिक आपूर्ति निगम
अध्यक्ष श्री प्रद्युमन सिंह लोधी जी व विधायकगण भी उपस्थित रहे। 20 फरवरी से शुरू होने वाले खजुराहो महोत्सव का आनंद ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटक उठा पाएं, और आने वाले समय में क्षेत्र की आर्थिक क्षमताओं के विस्तारीकरण को देखते हुए, ये सेवा इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित होगी। सेवाओं के संचालक @flyspicejet का तहे दिल से आभारी हूँ। https://t.co/cEhqw76bA7
अध्यक्ष श्री प्रद्युमन सिंह लोधी जी व विधायकगण भी उपस्थित रहे। 20 फरवरी से शुरू होने वाले खजुराहो महोत्सव का आनंद ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटक उठा पाएं, और आने वाले समय में क्षेत्र की आर्थिक क्षमताओं के विस्तारीकरण को देखते हुए, ये सेवा इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित होगी। सेवाओं के संचालक @flyspicejet का तहे दिल से आभारी हूँ। https://t.co/cEhqw76bA7
https://t.co/g4rGMCxjjQ
इसे लेकर लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'खजुराहो से सांसद और @BJP4MP अध्यक्ष @vdsharmabjp जी के विशेष प्रयासों से खजुराहो - दिल्ली के बीच विमान सेवा का शुभारंभ। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री @JM_Scindia जी का बहुत आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें