शिवपुरी। बिजली कम्पनी की बात ही निराली है। जो कर दे सो कम है। नगर के गुरद्वारे के सामने कम्पनी ने एक उपभोक्ता का बिजली मीटर पेड़ पर ठोक डाला है। करंट लगे या कोई परेशानी हो इससे बिजली कम्पनी को कोई सरोकार नहीं। यह मीटर स्टेट बैंक के पास खड़े होने वाले फल वाले के बिजली कनेक्शन का है। वैसे बता दें कि बिजली कम्पनी हर साल दिवाली के पूर्व बिजली के तारों के आसपास वाले पेड़ों की डालियां इसलिये काटती हैं कि कहीं करंट न लग जाये। अब खूद ही पेड़ पर मीटर टांगा है तो इस लापरवाही को लेकर हम यही कहेंगे कि सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें