जानकी सेना ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
शिवपुरी। आज से ठीक 3 साल पहले 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में वीरगति को प्राप्त हुए जवान शहीदों की याद में जिलेभर ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी रहा। इसी क्रम में धार्मिक एवं सेवाभावी सामाजिक संगठन जानकी सेना के सदस्यों द्वारा भी शिवपुरी के हृदय स्थल माधव चौक चौराहे पर वीर शहीदों की याद में कैंडल जलाई गए 2 मिनट का मौन धारण किया गया, और जानकी सैनिकों द्वारा वीर जवान अमर रहे अमर रहे के गगनभेदी जयकारों से पूरा माधव चौक चौराहा गुंजायमान रहा। मां जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने इस अवसर पर हमारे संवाददाता से हुई बातचीत में कहा कि अमर शहीद हमारी धरोहर हैं और हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम समय-समय पर इन्हें स्मरण करते रहे जिससे हमारी भावी पीढ़ी वीर शहीदों का महत्व समझ सके उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए दो शब्द कहते हुए अपनी बात समाप्त की "आप नहीं तो हम नहीं आपसे ही हमारी शान है- आपका हमारा हम सबका प्यारा हिंदुस्तान है" उन्होंने पूरे जानकी सेना संगठन की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुण्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें