कैंसर का ईलाज संभव है अगर शुरुआत में इसकी पहचान हो जाए और दृण इच्छाशक्ति हो तो:- डा पवन जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
*कैंसर के लिए बचाव एवं जागरुकता है बहुत जरुरीः- डा कल्पना बंसल वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ
शिवपुरी। कैंसर सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है। हर साल तमाम तरह के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। लोगों में इस गंभीर रोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 फरवरी को बर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इसी उददेश्य को लेकर शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं कल्पना एक्सरे एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर के साथ मिलकर एक साथ हम कैंसर से लड़ सकते है विष़य पर जागरुकता सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कल्पना एक्सरे शिवपुरी पर किया कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि दुनियाभर में अब भी जिन बीमारियों को सबसे घातक और इलाज के नजरिए से कठिन माना जाता रहा है कैंसर उनमें से एक है। आंकड़ों पर नजर डालें तो हर साल लाखों लोगों में कैंसर का निदान किया जा रहा है, इनमें से ज्यादातर की मौत हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर विश्व स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पवन जैन के मुताबिक कैंसर निश्चित ही काफी घातक बीमारी है पर अगर इसके बारे में लोगों को सही जानकारी हो तो स्थिति का समय से निदान किया जा सकता है। कैंसर की समय से पहचान हो जाने पर इलाज और इसके कारण होने वाली गंभीरता और मौत के खतरे को कम किया जा सकता है। इसमें सबसे वड़ी बात है मरीज की प्रबल इच्छा शक्ति की मुझे किसी की कीमत पर इस बिमारी से जंग जीतनी है अब स्वास्थ्य विभाग ने हैल्थ एवं बेलनेस सेन्टर पर भी गांव गांव में कैंसर की स्क्रीनिंग शुरु कर दी है। कार्यक्रम में कैंसर से बचाव विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 कल्पना बंसल ने कहा कि कैंसर बिमारी का अगर समय रहते अपने खान पान की आदते हम सुधारे तो इस विमारी को होने से रोक सकते है कैंसर से बचने के लिए ध्रूमपान, मदिरापान, तम्बाकू का जितनी दूरी बना सके उतना अच्छा है अपने खाने में पांच रंग के फलो को प्रतिदिन उपयोग में लें एवं पर्यावरण को प्रदूषित करने से बचे तो हम कैंसर से बच सकते है। तीनो महिलाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से अपनी जीतने की सच्ची कहानी साझा की। सवसे पहले कैंसर से जंग जीती श्रीमती इन्द्रमणी बसंल ने कहा कि मेरे बेटे बहू ने समय रहते कैंसर का ईलाज शुरु कर दिया इन दोनो की बदोलत आज में आपके सामने हूं इसके साथ जीने के प्रबल साहस से मेने 10 साल पहले कैंसर को मात दी आज मे पूरी तरीके से स्वस्थ हूं। कार्यक्रम में श्रीमती अंजू जैन ने कहा कि मुझे दूसरे स्टेज का स्तन कैंसर हुआ था मै पहले तो डर गई फिर मैने खुद को मानसिक एवं शारिरिक रुप से मजबूत किया एवं ठान लिया की में इस बिमारी से जंग जीत कर ही रहूंगी मेरा मुबंई मे ईलाज चला आज में पूरी तरीके से कैंसर से मुक्त हूं । कार्यक्रम मे एक और साहसिक कैसंर से जंग जीती श्रीमती माया मिश्रा ने कहा कि कोई भी बिमारी से जंग जीतने के लिए आपको जीवन में सकारात्मक होना बहुत जरुरी है और चूंकि मेरा पूरा परिवार का सहयोग एवम् चिकित्सकों को सहयोग से मैने स्तन कैसंर को मात दी आज मे पूरी तरीके से स्वस्थ हूं। डा0 भगवत बंसल ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी कैंसर जागरुकता का अभाव है उस दिशा मे काम करने की आवश्यकता है मुझे खुशी है कि आज हमने ग्रामीण क्षेत्र में आए मरीजो को कैंसर के बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम में कैंसर को मात देने वाली श्रीमती इन्द्रमणी बंसल, श्रीमती माया मिश्रा एवं अंजू जैन को शाॅल श्रीफल, पौधा एवं उपहार सीएमएचओ डा. पवन जैन, डा0 कल्पना बंसल, डा0 भगवत वंसल एवं रवि गोयल ने संयुक्त रुप से देकर उनके साहस को सलाम किया एवं अन्य लोगो को भी इस बिमारी के प्रति जागरुक रहने एवं कभी हिम्मत न हारने का संन्देश दिया। कार्यक्रम में डा0 पवन जैन, डा0 कल्पना बंसल, डा0 भगवत बंसल, डा0 पारुल बंसल, रवि गोयल, शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम, कल्पना एक्सरे का समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों के साथ गा्रमीण एवं शहरी क्षेत्र के महिला पुरुषो ने भाग लिया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एवम् मंच का संचालन रवि गोयल ने किया।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें