शिवपुरी। सभी जानते हैं कि नगर के चहुँमुखी विकास के लिये मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया किस हद तक प्रयत्नशील हैं। सड़कों के निर्माण की बात हो या मड़ीखेड़ा की डूब गई परियोजना को पूर्णता प्रदान करने की जिद उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना करते ही नगर के लोग कोसना शुरू कर देते थे। डेम पर रात्रि विश्राम करने से लेकर तपती दोपहरी में स्पॉट निरीक्षण और टाइम लाइन के बूते श्रीमंत ने आखिर शिवपुरी की धरा पर मड़ीखेड़ा का जल पहुंचाकर ही सांस ली। अब श्रीमंत जन जन के सहयोग की अभिलाषा लेकर नगर को साफ स्वक्ष कर निखारना चाहती हैं। हम सभी नगर के लोग यदि ठान ले तो इंदौर की तरह शिवपुरी को बनाया जा सकता है। इसी भावना को लेकर आज श्रीमंत ने जनसामान्य के नाम अपील करते हुए लिखा है कि 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में स्वच्छता की जो अलख जगाई है वह अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के संकल्प में कदम से कदम बढ़ाते हुए मेरे विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी को स्वच्छता की मिसाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
जनभागीदारी मॉडल के माध्यम से शिवपुरी की एक-एक कॉलोनी, गली-मोहल्ला और सार्वजनिक स्थानों को कचरा मुक्त बनाने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा।
आइये, हम सभी स्वच्छता के इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छ शिवपुरी-सुंदर शिवपुरी के निर्माण का संकल्प लें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें