शिवपुरी। जिले की भौंती पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक बोरे में जो सिर कटी लाश मिली थी उसकी गुत्थी सुलझ गई है। मृतक ग्राम सिमर्रा निवासी हरनाम आदिवासी 29 साल है जिसकी हत्या खोड़ के बंगाली डॉक्टर पवन आदिवासी ने ग्राम बक्सनपुर निवासी सनमाल पाल के साथ मिलकर की है। पुलिस ने दोनों आरोपी बन्दी बना लिये हैं।
बता दें कि जैसे ही सिर कटा मानव शरीर मिला। एसपी राजेश चंदेल मौके पर पहुंचे। आईजी अनिल शर्मा की जानकारी में मामला लाते हुए टीम सक्रिय की। आज एएसपी प्रवीण भूरिया, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एच एस बरहादिया मौके पर गए। एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर के निर्देशन में टीआई संजय मिश्रा, एसआई राजीव दुबे, एसआई आरएस चौहान ने पूरी मुस्तेदी से फ़ोटो के साथ पड़ताल करते हुए जब ग्राम सिमर्रा में दस्तक दी तो पता लगा कि ग्राम से हरनाम लोधी दो दिन से गायब है। तब उसकी पत्नी ने बताया कि डॉक्टर बंगाली जिसके पास मृतक के चाचा ने 10 हजार में जमीन गिरबी रखी उसके साथ शराब पार्टी की थी। तभी से लापता है। जिस पर पुलिस ने बंगाली डॉक्टर को राउंडअप किया तब राजफाश हुआ। डॉक्टर ने बताया कि सनमाल के साथ मिलकर हरनाम को पहले शराब पिलाई फिर उसकी न सिर्फ गर्दन काटी बल्कि दोनों पैर काटकर पहाड़ी पर फेके जबकि गर्दन सड़क किनारे फेंकी। बाकी बॉडी बोरे में रखकर फेंक दी थी। यह भी पता लगा कि हरनाम की सनमाल से पहले भिड़ंत भी हुई थी। पुलिस ने शरीर के सभी अंग बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें