भोपाल। कोरोना नियंत्रण के चलते सीएम शिवराज ने प्रदेश में शादी आदि समारोह में लिमिट खत्म कर दी है। जी भर के कीजिये शादियां। सीएम ने बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सबको बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई!
यह संतोष की बात है कि प्रदेश में #COVID19 नियंत्रण में है, अतः कल बसंत पंचमी के शुभ अवसर से विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या पर से प्रतिबंध हटाया जा रहा है।
सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिये, स्वस्थ रहिये।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें